गौशाला में प्‍लास्टिक खाकर मर रही गायें: तरुण विजय

गौशाला में प्‍लास्टिक खाकर मर रही गायें: तरुण विजय

राज्‍यसभा सांसद और आरएसएस मुखपत्र के पूर्व संपादक तरुण विजय ने दादरी में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि गाय को मैं भी पूजता हूं लेकिन किसी पर अपनी मान्‍यताएं ना थोपें।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि, ‘दादरी मामले में मृतक की बेटी का सवाल कि मुझे कचोट रहा है कि अगर वो गौमांस नहीं था तो क्‍या उसके पिता वापस लौट आएंगे। किसी एक की हरकत दूसरे के व्‍यवहार को उचित सिद्ध नहीं करती। निष्‍ठा निजी होती है और इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। इस तरह के घटनाक्रम प्रधानमंत्री की देश को विकास के पथ पर ले जाने कोशि‍शों के प्रति गहरा आघात है।’

उन्‍होंने गौमांस को लेकर मचे बवाल पर आगे कहा कि, ‘मैं भी गाय की पूजा करता हूं लेकिन मुझे पता है कि समाज में दूसरे भी लोग हैं जो गाय का अलग नजरिये से देखते हैं। मैं सभी हिंदूओं से कहना चाहता हूं कि दूसरों के साथ हिंसा करने से पहले यह देखें की गौशाला में गायें प्‍लास्टिक खाकर मर रही हैं, पहले उन गौशालाओं को साफ करें। इसके अलावा मध्‍य पूर्व को मांस भेजने वाला सबसे बड़ा स्‍लॉटर हाऊस एक हिंदू का ही है। राजस्‍थान और बांग्‍लादेश सीमा पर गायों की तस्‍करी हो रही है। हमें खुद से पूछना चाहिए कि हमने उन्‍हें बचाने के लिए कितने कदम उठाए।’

उन्‍होंने यह भी कहा कि, सेक्‍यूलर ग्रुप जो बीफ फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं वो भी किसी फीजिकल वॉइलेंस से कम नहीं है। Read More…

गौशाला में प्‍लास्टिक खाकर मर रही गायें: तरुण विजय

GauMaata_MB

Scroll to Top