एक कबूतर गिरा तो हजारों के लिए लगा दिए कूलर
- मोहनखेड़ा गांव की गौशाला में मिलता है हजारों जानवरों, पक्षियों को आसरा, पानी, ग्लूकोज व विटामिन
- यह एक गौशाला है, जहां पक्षियों के लिए भी आशियाने बनाए गए हैं।
- २००० कबूतरों के लिए बाड़े के हर कोने में कूलर लगा हुआ है।
- गौशाला में १४०० गौवंश है।
- दुर्घटना में घायल होने वाले पशुओं के इलाज के लिए अस्पताल है।
- मसलन, सुबह-शाम भजन-कीर्तन, आरती और पशु-पक्षियों को सूरज ढलने से पहले भोजन का इंतजाम।
dainik bhaskar – 25 may 2016