झुंझुनू की गौशाला में शॉवर से नहाती है गायें
ऑनलाइन सुविधा, सीसीटीवी भी लगे, गायों को गर्मी से बचाने के लिए सेंट्रलाइज कूलिंग सिस्टम
भविष्य का ये है प्लान….. गोशाला सचिव सुभाष क्यामसरिया के मुताबिक भविष्य में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की भी योजना है और गायों के अंतिम संस्कार के लिए विद्युत चलित मशीन लगाने की योजना है। साथ ही बारिश का पानी एकत्रित करने के लिए पाँच लाख लीटर क्षमता का वाटर टैंक बनाया जायेगा। गोशाला को पर्यटन विभाग से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है।